कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी पर जाड़ावत का तंज, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी पर जाड़ावत का तंज, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
X

चित्तौड़गढ़ | कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने राज्य की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है। जिला कलक्टर की आधिकारिक ई मेल आईडी पर भेजे गए धमकी भरे मेल को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।

जाड़ावत ने कहा कि आज राजस्थान में आमजन की सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं बची है। चित्तौड़गढ़ जिले में माफिया और बदमाशों की सक्रियता तेजी से बढ़ी है, जिससे लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है और लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। कभी रेत माफियाओं द्वारा अजयराज की हत्या, सूरज माली के साथ मारपीट का मामला, रमेश ईनाणी की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर ग्रुप द्वारा कन्हैयालाल खटीक को रंगदारी की धमकी और रावतभाटा में व्यापारी को धमकाने जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आमजन की सुरक्षा का सरकार के लिए कोई महत्व नहीं है।

पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट और विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। अब कलेक्ट्रेट को धमकी मिलने से आम लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति बन गई है।

जाड़ावत ने आगे कहा कि बेटियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, तस्करों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश के कई हिस्सों में गैंगवार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन हालातों ने पूरे प्रदेश की जनता को भयभीत कर दिया है और सरकार को कानून व्यवस्था पर तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए।

Tags

Next Story