जाट का RAS में चयन, समाज में खुशी की लहर

जाट का RAS में चयन, समाज में खुशी की लहर
X

चित्तौड़गढ़ फतेहपुरा निवासी मोनिका जाट पुत्री जवाहर मल का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 191वीं रैंक से चयन होने पर जाट समाज में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने उनका माल्यार्पण, मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों में गोवर्धन जाट, गुलाबचंद जाट, जीतमल जाट (फतेहपुरा), सम्पत जाट (अध्यापक), पन्नालाल जाट, लालुराम जाट, के. पी. सिंह राणा, सम्पत जाट (जिंक), गोपाल जाट, कालूराम जाट (ब्रह्मपुरी), सोहनलाल जाट सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मोनिका जाट ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जाट समाज का नाम रोशन किया है। उनके इस चयन से युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। समाज के लोगों ने मोनिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Story