पंचायतीराज के संयुक्त निदेशक ने देलवाड़ा का किया दौरा, स्वच्छता को सराहा

पंचायतीराज के संयुक्त निदेशक ने देलवाड़ा का किया दौरा, स्वच्छता को सराहा
X

राजसमंद । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायती राज विभाग, जयपुर के संयुक्त सचिव ब्रजेश चंदोलिया ने आज ग्राम पंचायत देलवाड़ा का निरीक्षण किया। जिला परिषद राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने बताया कि संयुक्त सचिव ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता, कचरा संग्रहण व्यवस्था एवं सफाई की समग्र स्थिति का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत की साफ-सुथरी गलियां, स्वच्छ नालियां और नियमित कचरा संग्रहण व्यवस्था देखकर संयुक्त सचिव ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने तालाबों की सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा निरंतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन से स्वच्छता बनाए रखने और गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की।

Tags

Next Story