राज्य मानव अधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस रामचन्द्र झाला 30 एवं 31 को जिले के प्रवास पर

By - vijay |29 Dec 2025 8:00 PM IST
चित्तौड़गढ़, । राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग, जयपुर के सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला 30 एवं 31 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ भ्रमण पर रहेंगे| अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह 30 दिसंबर को जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम तलावदा (तहसील डूंगला) पहुंचेंगे। 31 दिसंबर को वे बड़ीसादड़ी उप जिला चिकित्सालय एवं निम्बाहेड़ा के उपकारागृह का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे 1 जनवरी 2026 को उदयपुर प्रस्थान करेंगे।
Next Story
