देवनारायण मंदिर में कलश स्थापना 16 मई से

देवनारायण मंदिर में कलश स्थापना 16 मई से
X

चित्तौड़गढ़ | मांदलदा गांव स्थित प्राचीन देवनारायण मंदिर में 16 मई से कलश स्थापना की तेरहवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर गांव एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।

मंदिर कमिटी के अनुसार शुभारंभ 16 मई को हवन, पूजन-अर्चन से

पांडोली सरपंच प्रेम बाई गुजर करेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे 17 मई को सांय

कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप चित्तौड़गढ़ द्वारा गायक भैरूलाल बारेगा द्वारा विशाल भजन संध्या, आयोजन किया जाएगा 18 मई को देवनारायण म्यूजिकल ग्रुप सालेरा गायक कैलाश बालेरा द्वारा विशाल भजन संध्या, 19 मई को कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप गायक पुरण गुजर द्वारा विशाल एवं संगीतमय भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। मुख्य कार्यक्रम 20 मई को प्रातः काल हवन, जुलूस एवं प्रातः 7.15 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर मंदिर परिसर तक यात्रा करेंगी। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। मेले में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, मिठाइयों की दुकानें भी लगाई जाएगी। समिति अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन ग्रामवासियों की आस्था का प्रतीक है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से इसे मनाया जाएगा। प्रशासन की ओर से भी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सहयोग किया जा रहा है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें और आयोजन को सफल बनाएं।

Tags

Next Story