कलश यात्रा का आयोजन संपन्न

चित्तौड़गढ़ घोसुण्डा में आठ नवंबर श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में कलश यात्रा का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा पाल के हनुमान जी से प्रारंभ हुई और बस स्टैंड, प्रजापत मोहल्ले, सराफा बाजार, जीनगर मोहल्ला, लक्ष्मी नाथ बड़ा मंदिर, सदर बाजार, धानमंडी, पुराने हॉस्पिटल, राजकीय महाविद्यालय से गुजरी और बागेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई कथा वाचक साध्वी बृंदा भारती ने महाशिवपुराण कथा पांच दिवसीय तक करेगी और शोभा यात्रा में शिव तांडव का नृत्य भी हुआ। शोभायात्रा में रथ में गणपति जी, पार्वती मैया, स्वामी कार्तिक जी, नंदीश्वर थे बागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शंभू नाथ महाराज ने बताया कि घोसुण्डा सतपुड़ा चौहानों का कंथारिया समस्त 12 गांव के ग्रामवासी द्वारा श्री बागेश्वर महादेव मंदिर पर शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे आज दिनांक आठ नवंबर को प्रातः प्रारंभ हुआ। यज्ञाचार्य सत्यनारायण व्यास द्वारा हेमाद्रि स्नान के पश्चात कलश एवं मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई तथा मंगल प्रवेश कर सभी देवताओं का पुजन कर सभी भक्तों द्वारा हवन में आहुति प्रदान की गई तथा मूर्तियों का अभिषेक कर धान्याधिवास किया गया पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार चौधरी हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह माय जाप्ता मोजूद रहा शोभायात्रा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने दी जानकारी
