चित्तौड़गढ़ के कमलेश डांगी ‘यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस 2025’ में करेंगे सहभागिता

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के युवा कमलेश डांगी का चयन देश के प्रतिष्ठित बौद्धिक मंच ‘यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस 2025’ में सहभागिता के लिए हुआ है। यह आयोजन 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं में वैचारिक संवाद, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करना है।

इस सम्मेलन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, देशभर के विचारक, विद्वान, समाजसेवी और युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस मंच पर भारतीय संस्कृति, परंपरा, आस्था और समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।

कमलेश डांगी इससे पूर्व राष्ट्रीय युवा संसद, कोणार्क (उड़ीसा) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे निरंतर विभिन्न राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेकर समाज एवं युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके इस चयन पर क्षेत्र के युवाओं में हर्ष की लहर है, तथा इसे चित्तौड़गढ़ जिले के लिए गर्व का विषय बताया जा रहा है।

Next Story