गांव घोसुण्डा में करवा चौथ व्रत का आयोजन

चित्तौड़गढ़ गांव घोसुण्डा में करवा चौथ व्रत का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समस्त मातृशक्ति घोसुण्डा ग्रुप की महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ माता की पूजा अर्चना की एवं करवा चौथ माता की कहानियां सुनाई महिलाओं ने चंद्रमा को छलनी में देखकर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की कार्यक्रम में सीमा जीनगर जमना देवी अजमेरा चंद्रकला चौखड़ा रेखा चौखड़ा रेखा अजमेरा सीता देवी खोईवाल संतोष खोईवाल सुनिता सोनी नीतू सोनी पायल सोनी चेतना सोनी प्रमिला जीनगर मधु जीनगर ममता जीनगर गीता जीनगर किरण जीनगर सीमा जीनगर हेमलता साहू, आशा पुजारी किरण पुजारी ज्योति पुजारी प्रेम शर्मा सोनप्रभा शर्मा शक्खू शर्मा कविता व्यास पिंकी जैन यशोदा पायक मोनिका पायक संजू पायक ज्योति कलाल पुनम नामदेव छीपा सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं। महिलाओं ने सुबह उठकर स्नान कर सोलह श्रृंगार और शादी का नया जोड़ा पहनकर पूजा अर्चना की रत्न प्रभा अजमेरा ने बताया कि करवा चौथ व्रत का आयोजन गांव घोसुण्डा में बहुत ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा माता की पूजा अर्चना की और व्रत रखा मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर ने बताया कि करवा चौथ व्रत का आयोजन गांव घोसुण्डा में बहुत ही सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की और करवा माता की पूजा अर्चना की।
