इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में मीरा स्मृति द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न

चित्तौड़गढ़। मीरा स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित भव्य कवि सम्मेलन शनिवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि मंत्री गौतम दक ने संस्थान के संस्थापक भंवरलाल शिशोदिया एवं एस.एन. समदानी के योगदान को स्मरण करते हुए आभार जताया तथा संस्थान को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने भी अपने विचार रखते हुए संस्था की सराहना की। संस्थान अध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने स्वागत उद्बोधन दिया और संस्थान की विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान संस्थान पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों और आमंत्रित कवियों का पुष्पहार व शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया।

इसके बाद मंच पर आमंत्रित कवियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। श्रृंगार, हास्य, वीर रस और देशभक्ति की रचनाओं से श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे और पूरा सभागार देर तक काव्य-रस में सराबोर रहा। शरद पूर्णिमा सांस्कृतिक संध्या, 6 अक्टूबर को इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से; उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद सी.पी. जोशी अध्यक्षता करेंगे” कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति साँवरे रंग – प्रस्तोता कत्थक केन्द्र, नई दिल्ली द्वितीय प्रस्तुति: माँ मीरा भजन – दीपक माथुर एवं सहयोगी

तृतीय प्रस्तुति: उड़ान डांस एकेडमी – राधा काबरा एवं जयसिंह राठौड़, चित्तौड़गढ़ चतुर्थ प्रस्तुति: रासलीला एवं फूलों की होली – रितु डांस अकादमी, चित्तौड़गढ़ की होगी। मीरा स्मृति संस्थान ने इस सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से कला, संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। आम जनता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित है।

Tags

Next Story