कायस्थ शिरोमणि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती संगोष्ठी व माल्यार्पण कर मनाई

कायस्थ शिरोमणि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती संगोष्ठी व माल्यार्पण कर मनाई
X

चित्तौड़गढ़ ।

राजस्थान कायस्थ महासभा चित्तौड़गढ़ द्वारा 2 अक्टूबर को कायस्थ शिरोमणि लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती संगोष्ठी व माल्यार्पण कर मनाई गई। राजस्थान कायस्थ महासभा के मंत्री आदित्य सक्सेना ने बताया कि आज शास्त्री जी की जयंती पर शास्त्री पार्क कलेक्ट्रेट में राजस्थान कायस्थ महासभा द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी पर बोलते हुए राजस्थान कायस्थ महासभा के संभाग प्रभारी शैलेंद्र निगम ने बताया की शास्त्री जी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। जिला अध्यक्ष अनिल भटनागर ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि लाल बहादुर शास्त्री भारत के महान नेता थे जिनके जीवन को सादगी की मिसाल के रूप में याद किया जाता है । शरद निगम ने शास्त्री जी की जीवन शैली के बारे में बताया कि उनकी जीवन शैली आज भी लोगों के लिए आदर्श हे। शास्त्री जी के माल्यार्पण व गोष्ठी के कार्यक्रम में संभाग प्रभारी शैलेंद्र निगम, राजस्थान कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल भटनागर, नवनीत निगम, मन्त्री आदित्य सक्सेना,संगठन मन्त्री शरद निगम, मोहित भटनागर, मयंक भटनागर, हिमांशु भटनागर आदि उपस्थित थे।

Next Story