उत्तरदायी शासन हेतु ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदि कर्मयोगी अभियान-उत्तरदायी शासन कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब (DPL) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (होटल पन्ना), चित्तौड़गढ़ में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ राकेश पुरोहित ने उद्बोधन देते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनजाति वर्ग के अंतिम पायदान पर बैठे प्रत्येक परिवार तक शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि योजना वर्तमान में जिले के 7 ब्लॉकों के कुल 158 ग्रामों में संचालित की जा रही है। इनमें बड़ीसादड़ी (13), निम्बाहेड़ा (100), डूंगला (5), भदेसर (3), चित्तौड़गढ़ (4), बेंगू (5) एवं भैसरोड़गढ़ (28) ग्राम शामिल हैं।

प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश पालीवाल, दिनेश कुमार विजयवर्गीय, जगदीश चन्द्र खटीक, डॉ. शिवानी, मनीष मेघवाल, सौभाग्य राज सिंह एवं यशवंत कंवर ने 35 ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान चयनित ब्लॉकों के विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रथम एवं द्वितीय दिवस में ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों की क्षमता संवर्धन और आपसी सहभागीता बढ़ाने के लिए आंगन थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें 17 कोर वैल्यूज़ पर चर्चा, "मुझे मेरे विभाग में कार्य करने पर गर्व है/गर्व नहीं है" जैसी अभिव्यक्तियाँ, ब्रोकन स्क्वायर, लाइट केन्डल लाइटनिंग, निक नेम आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रशासनिक कौशल, सामाजिक बुद्धिमत्ता, सामूहिक प्रयास, ईमानदारी और नैतिकता जैसे मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

Tags

Next Story