वार्ड स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

वार्ड स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
X

चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा सोमवार को वार्ड स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अभियान स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में देहली गेट क्षेत्र से प्रारंभ हुआ। स्वच्छता अभियान 25 अगस्त तक सतत रूप से जिले के समस्त वार्डों में संचालित किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम,जलभराव की समस्या का समाधान, नालों एवं नालियों की सफाई,झाड़ियों की कटाई, GVP पॉइंट्स व सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई, निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D) कचरे का प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करना है।

शुभारंभ अवसर पर वार्ड 50 एवं 52 में नगर परिषद की टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायक आक्या की मौजूदगी में सफाई कार्य किया गया। मौके पर आमजन को निजी व सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गई।

अभियान की नियमित निगरानी अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावतभाटा) एवं नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा द्वारा की जाएगी। समस्त वार्डों में अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के सभी आयामों पर गहनता से कार्य किया जाएगा।

प्रत्येक स्थल पर शिकायत पंजिका की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन अपनी समस्याएं दर्ज करा सकें, और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित हो।

इस दौरान आयुक्त जितेंद्र मीणा, सहायक अभियंता सतीश चौहान, सुशील शर्मा, अनिल इनानी, भोलाराम प्रजापत, ओमप्रकाश शर्मा, कमलेश अमेरिया, अमेरिका शैलेंद्र झवर, नवीन पटवारी, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

Tags

Next Story