चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले
X

चित्तौड़गढ़ । 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर–14) के अंतर्गत लीग मुकाबले जारी हैं। मंगलवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न राज्यों एवं संस्थाओं की टीमों के बीच अलग-अलग आठ ग्रुपों में मुकाबले आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। राजस्थान की छात्र और छात्रा टीम ने लगातार दूसरे दिन भी अपनी जीत का क्रम जारी रखा।

प्रतियोगिता के निर्णायक मसूद उल हक ने सभी मुकाबलों के परिणाम घोषित किए। उन्होंने जानकारी दी कि लीग चरण के मैच बुधवार तक खेले जाएंगे, जिसके उपरांत क्वार्टर फाइनल चरण की तस्वीर स्पष्ट होगी।

छात्र वर्ग परिणाम

छात्र वर्ग में आंध्र प्रदेश ने IPSC को 15–8 से हराया, जबकि दिल्ली ने विद्या भारती को 25–14 से पराजित किया। महाराष्ट्र ने पांडिचेरी को 12–2 से, मणिपुर ने CBSE को 8–6 से और तेलंगाना ने उड़ीसा को एकतरफा मुकाबले में 16–3 से हराया। उत्तराखंड ने संघर्षपूर्ण मैच में तमिलनाडु को 20–14 से शिकस्त दी। मणिपुर ने असम को 15–1 से रौंद दिया।

मेजबान राजस्थान के सामने हिमाचल प्रदेश की टीम टिक नहीं सकी और उसे 28–4 के भारी अंतर से पराजय झेलनी पड़ी। केरल ने पश्चिम बंगाल को 17–11 से, उत्तर प्रदेश ने CISCE को 16–11 से, जम्मू-कश्मीर ने कर्नाटक को 11–4 से, पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 20–2 से तथा गुजरात ने नवोदय विद्यालय समिति को 23–14 से हराया। बिहार व झारखंड के मध्य खेला गया मुकाबला टाई रहा।

छात्रा वर्ग परिणाम

छात्रा वर्ग में राजस्थान ने असम की टीम को 23- 2 से,पंजाब ने झारखंड को 12–0 से हराया। CISCE ने आंध्र प्रदेश को 15–3 से और जम्मू-कश्मीर ने उड़ीसा को 10–5 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने नवोदय विद्यालय समिति को 16–5 से, पश्चिम बंगाल ने चंडीगढ़ को 11–7 से, तेलंगाना ने IPSC को 17–5 से तथा केरल ने हिमाचल प्रदेश को 14–12 से हराया। छत्तीसगढ़ ने CBSE वेलफेयर को 25–0 से मात दी।

CBSE ने उत्तराखंड को 12–2 से, तमिलनाडु ने विद्या भारती को 21–9 से, महाराष्ट्र ने गुजरात को 6–3 से, उत्तर प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 14–5 से तथा मध्यप्रदेश ने उड़ीसा को 23–6 से हराया। मणिपुर व केंद्रीय विद्यालय संगठन के बीच मुकाबला टाई रहा।

इस अवसर पर आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी, जिला कलेक्टर के निजी सहायक शांतिलाल सुथार, कार्यालय अधीक्षक विवेक व्यास डॉ. कनक जैन, भगवानलाल सुथार, चंद्रकांत शर्मा, बंसतीलाल पंचोली, शारीरिक शिक्षक सुनील सेठिया, सोनिका चौरडिया के साथ मुकाबलो के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

भोजन व्यवस्था को खिलाड़ियों ने सराहा

देशभर से प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों ने की गई भोजन व्यवस्था की सराहना की है। खिलाड़ियों का कहना है कि आयोजन स्थल पर उन्हें समय पर स्वच्छ, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनके खेल प्रदर्शन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दीनदयाल नारायणीवाल, प्रमोद गौड़, रतन अहीर, सुनील सेठिया, कैलाश तोतला, सुमन जैन, दिलीप सिंह राव, विनोद सोमानी, कमलेश सोमानी,गिरिराज नारायणीवाल नितेश डांगड़ा की टीम द्वारा संभाली जा रही है।

खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुबह से देर रात्रि तक नाश्ते एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजन से जुड़े इस बेहतर प्रबंधन की खिलाड़ियों व अधिकारियों द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है।

Next Story