ब्लॉक गंगरार में जीवनांक प्रशिक्षण

चित्तौड़गढ़,। ब्लॉक गंगरार के पंचायत समिति सभागार में जीवनांक एवं पहचान पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन शबनम खोरवाल उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में किया गया।

प्रशिक्षण में राकेश चौधरी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सभी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी पदेन रजिस्ट्रार एवं सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उपरजिस्ट्रार सभी शामिल हुए।

प्रशिक्षण श्री बाबूलाल मीणा, सांख्यिकी निरीक्षक तथा दिनेश कुमार, संगणक द्वारा दिया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में पहचान पोर्टल पर आ रही विभिन्न परेशानियों के समाधान पर भी चर्चा की गई।

प्रशिक्षण के अंत में सभी रजिस्ट्रार एवं उपरजिस्ट्रार को पहचान पोर्टल पर पेंडेंसी का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।

Next Story