लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड ने किया डॉक्टर एवं सीए डे पर सम्मान

निम्बाहेड़ा।लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा डॉक्टर डे पर राजमाता सिंधिया मार्ग पर स्थित तनिष्क रिसोर्ट में डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 15 डॉक्टर एवं 5 सीए का सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन विक्रमादित्य खेरोदिया ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर द्वारा सच्ची मानव सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्हें चिकित्सयी योद्धा बताया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आसिफ खिलजी ने डॉक्टर के अलावा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किये जा रहै सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए लायंस क्लब गोल्ड के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के डॉ. राघव सिंह, डॉ. आसिफ खिलजी, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. दशरथ आंजना, डॉ. ईरशाद शेख, डॉ. अशोक जिग्वेरिया, डॉ. अमित गोयल, डॉ. दीपेद्र सिंह सोलंकी, डॉ. माधव सिंह मीणा, डॉ. हीना, डॉ. महिमा पालीवाल, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ आर.आर. विश्नोई, डॉ. हरीओम तुरकीया, डॉ. कैलाश चारण, डॉ. अलोक सोनी, सीए दीपक काबरा, सीए अतीत सहलोत, सीए मयंक बंसल, सीए महेंद्र राजोरा, सीए दिलीप जोशी का उपरना ओढाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन विकास मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष लायन दीपक सोनी, वरिष्ठ लायन गोपाल नरेड़ी, लायन सुरेश सहलोत, लायन रमेश तोतला, लायन बंशीलाल जीवनानी, लायन अभिषेक सोनी, लायन श्याम सुन्दर अग्रवाल, लायन जगदीश राजोरा, लायन अनिल धूत, लायन इंद्र कुमार जीवनानी, लायन धर्मेंद्र मारू, लायन दिलीप कुदाल, लायन योगेश कुमावत, लायन राज कुमार अग्रवाल, लायन पुनीत जीवनानी, लायन मनोहर वासवानी, लायन सत्य प्रकाश जेथलिया, लायन कैलाश लढा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन मोहसिन अहमद ने किया।
