फर्जी पट्टों के जरिए बैंक लोन घोटाला, चार गिरफ्तार

फर्जी पट्टों के जरिए बैंक लोन घोटाला, चार गिरफ्तार
X



निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत केली के नाम पर फर्जी पट्टा बनाकर बैंकों से ऋण लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत केली के ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत के बाद हुई।

फर्जीवाड़े का खुलासा

मामले की शुरुआत 26 मई को हुई, जब ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण जाट ने निंबाहेड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ग्राम केली निवासी टीकमचंद कच्छावा के नाम से एक पट्टा (संख्या 08) सत्यापन के लिए प्रस्तुत किया गया, जिस पर 30-12-2024 की तारीख लिखी थी। पंचायत रिकॉर्ड में ऐसा कोई पट्टा नहीं था और उस पर फर्जी हस्ताक्षर पाए गए।सीआई रामसुमेर मीणा की टीम ने जांच शुरू की। 14 दिसंबर को टीकमचंद कच्छावा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि उसने यह फर्जी पट्टा रोहित धनगर और पुष्कर धाकड़ से बनवाया था। उसी दिन रोहित और पुष्कर को भी हिरासत में लिया गया। पुष्कर, दिलीप कुमार नायक से फर्जी पट्टे बनवाता था और रोहित इन पर चोला मंडल फाइनेंस बैंक से लोन पास करवाता था।

गिरोह का नेटवर्क और बैंक लोन

जांच में यह सामने आया कि रोहित, पुष्कर और दिलीप ने कनेरा, गंगरार और निंबाहेड़ा सर्कल में कई लोगों के फर्जी पट्टे बनवाकर विभिन्न फाइनेंस बैंकों से लोन पास करवाए।

एक और आरोपी गिरफ्तार

मामले में गोपाल लाल कच्छावा को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने मकान का फर्जी पट्टा बनवाकर टीकमचंद कच्छावा के नाम पर लोन लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त किया।

Next Story