महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर

चितौड़गढ़ महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र चितौड़गढ़ ने बाल दिवस के उपलक्ष में बाल कल्याण के तहत राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय गिलुंड में विद्यार्थियों के लिए कक्षा(व्हाइट) बोर्ड दिए।
अध्यक्ष वीरा विनीता जैन ने बताया कि कक्षा बोर्ड शिक्षक और विद्यार्थी के बीच का एक सेतु है इससे सैकड़ो बच्चे
लाभान्वित होंगे। केंद्र निरंतर सेवा कार्य करता रहता है अब स्वेटर वितरित किए जाएंगे।
विद्यालय के बच्चों में मिठाइयां वितरित की।
इसके उपरांत केंद्र सचिव वीरा प्रमिला बोहरा ने अपना जन्मदिन राजकीय सांवरिया जी चिकित्सालय स्थित भोजशाला में मरीजों व उनके परिजनों को भोजन करवा कर मनाया।
कार्यक्रम में वीरा रेखा जी डांगी, वीरा कल्पना मेहता, वीरा प्रिया दोशी, वीरा रेखा नाहर, वीरा जय श्री कुदाल, वीरा अंगूर बाला भड़क्तिया, वीरा नगीना मेहता, वीरा ममता नंदावत, वीरा दिलखुश मेहता, वीरा हेमलता चतुर्वेदी, वीरा सीमा भड़क्तिया, वीरा आस्था कूकड़ा ने अपनी सेवाएं दी।
