चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 12 दिन में 8.50 लाख की वसूली

चित्तौड़गढ़ जिले में राज्य सरकार के निर्देशों के तहत अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन और अवैध भंडारण के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई है। खनन विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में लगातार निरीक्षण और सख्त कदमों के चलते दर्जनों मामलों का खुलासा हुआ है और लाखों रुपये का राजस्व वसूला गया है।
नए साल की शुरुआत में ही महज 12 दिनों के भीतर जिले में की गई कार्रवाई से 8.50 लाख रुपये की वसूली दर्ज की गई। खनिज विभाग के अनुसार यह अभियान 31 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक चलाया गया, जिसमें खदान क्षेत्रों, सड़कों और भंडारण स्थलों पर सघन जांच की गई।
खनिज अभियंता एहतेशाम सिद्दीकी ने बताया कि खनि अभियंता कार्यालय चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में इस अवधि के दौरान अवैध खनन, बिना अनुमति पत्थर और बजरी निकालने तथा खनिज परिवहन के 26 मामले सामने आए। इन सभी मामलों में मौके पर ही कार्रवाई करते हुए 8.50 लाख रुपये की राशि वसूल की गई।
निंबाहेड़ा क्षेत्र में भी अभियान के दौरान राहत नहीं दी गई। सहायक खनि अभियंता कार्यालय निंबाहेड़ा ने अवैध खनन, बिना अनुमति खनिज परिवहन और अवैध भंडारण के 8 मामले दर्ज किए, जिनमें 4.41 लाख रुपये की वसूली की गई। इस तरह जनवरी माह की अभियान अवधि में पूरे जिले में कुल 34 मामलों में 12.92 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
वहीं पूरे वित्तीय वर्ष 2025 26 की बात करें तो 1 अप्रैल 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक जिले में अवैध खनन से जुड़े कुल 121 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के 92 मामलों से 145.44 लाख रुपये और निंबाहेड़ा क्षेत्र के 29 मामलों से 29.77 लाख रुपये की वसूली की गई है। कुल मिलाकर जिले में अब तक 175.21 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है।
खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि गंभीर मामलों में केवल जुर्माना ही नहीं बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। अब तक जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन से जुड़े 25 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ऐसे संयुक्त अभियान और तेज किए जाएंगे।
अवैध खनन पर चल रही कार्रवाई और चित्तौड़गढ़ जिले की हर प्रशासनिक हलचल से जुड़े रहने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ, खबरें और जानकारी भेजें 9829041455 पर
