राजस्थान में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ का नशा जब्त, कई तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ का नशा जब्त, कई तस्कर गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी और एकसाथ कार्रवाई करते हुए जालोर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा जिलों में तस्करों पर शिकंजा कसा है। इस संयुक्त ऑपरेशन में करीब ढाई करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। साथ ही दो महंगी लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ियां भी पकड़ी गई हैं और कई शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि कुछ जगहों पर कोचिंग छात्रों को स्मैक जैसे नशे की लत लगाई जा रही थी, जबकि कहीं होटल और ढाबों के तहखानों को मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र में नशे की सप्लाई के लिए गोदाम बना लिया गया था। तस्कर अलग-अलग तरीकों से नशीले पदार्थों की तस्करी कर इसे आसान कमाई का जरिया बना चुके थे।

एटीएस और एएनटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्थान एएनटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक एम एन दिनेश के नेतृत्व में की गई। अलग-अलग जिलों में एक साथ टीमों को तैनात किया गया। इस दौरान करीब 1500 किलोग्राम डोडा पोस्त, लगभग 600 ग्राम अफीम और दो लग्जरी स्कॉर्पियो जब्त की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कोटा में पहली कार्रवाई के दौरान एएनटीएफ ने कोचिंग क्षेत्रों के पास पार्कों में छात्रों को स्मैक बेचने वाले दो तस्करों को पकड़ा। लंबे समय से निगरानी के बाद टीम ने दोनों को दबोचा और तलाशी में 132.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। आरोपियों में विकास पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज थे, जबकि भरत पर पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए।

दूसरी कार्रवाई चित्तौड़गढ़ उदयपुर मार्ग पर की गई, जहां मध्य प्रदेश के जावद क्षेत्र से नशे की तस्करी की सूचना मिली थी। एएनटीएफ टीम ने हाई स्पीड पीछा कर एक स्कॉर्पियो को रोका और उसमें से 486 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 73 लाख रुपए आंकी गई है।

तीसरी कार्रवाई जालोर और राजसमंद क्षेत्र की दिवेर घाटी में की गई। नाकेबंदी के दौरान तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर वाहन को पकड़ लिया गया। यहां से 447 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपए बताई गई है।

चौथी कार्रवाई उदयपुर में हुई, जहां उदयपुर राजसमंद रोड पर स्थित एक ढाबे के तहखाने को नशे का गोदाम बनाया गया था। छापे में 415 किलोग्राम डोडा चूरा और करीब 460 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एएनटीएफ की इस एकसाथ की गई कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे सख्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Next Story