आपसी सहभागिता से कार्यक्रमों को बनाएं सफल - मुख्य सचिव

जयपुर । मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सरदार@150 राष्ट्रीय एकता समारोह, खेलो इंडिया एवं धरती आबा अभियान के तहत प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में आमजन की अधिकाधिक सहभागिता को सुनिश्चित किया जाए।
पंत ने गुरुवार को शासन सचिवालय में इन आयोजनों की आवश्यक तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रत्येक जिले में सरदार@150 राष्ट्रीय एकता समारोह के तहत आयोजित किए जाने वाले एकता मार्च, पदयात्रा, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों में पर्याप्त जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम के तहत प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 10—25 किलोमीटर पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा एवं पदयात्रा के मार्गों पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।
प्रदेश में आगामी 24 नवंबर से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के सफल आयोजन के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप संपादित करने के लिए संबंधित विभाग आपस में समन्वय से कार्य करें। साथ ही, इस अवसर पर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रदेश के गौरवशाली सांस्कृतिक परिदृश्यों का प्रदर्शन भी किया जाए।
पंत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष में धरती आबा अभियान के तहत 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्रदेशभर में भगवान बिरसा मुंडा केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, संगोष्ठियां, भाषण व निबंध प्रतियोगिता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर, प्रभात फेरियां एवं शोभायात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से अपेक्षा व्यक्त की कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों की श्रृंखला में जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्त जिलों में जनजाति क्षेत्रीय विकास से सम्बंधित नवाचार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करें। साथ ही, इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों का प्रोत्साहित करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा अवॉर्ड स्कीम भी तैयार की जाए।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास (अतिरिक्त कार्यभार) सुबीर कुमार ने आयोजन के संबंध में प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक इन कार्यक्रमों का ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा एवं 15 नवंबर को सलूम्बर जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर ए. सावंत, शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ. जोगाराम, शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग डॉ. नीरज के पवन मौजूद रहे एवं सम्बंधित संभागीय आयुक्त तथा जिला कलेक्टर वीसी के माध्यम से जुड़े।
