सिसोदिया के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अनेक नवाचारों पर हुई चर्चा

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी की पहल पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, स्वच्छ चितौड़, हरित चित्तौड़, फिट चित्तोड़, फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे
फिट चित्तौड़ क्लब की एक महत्वपूर्ण बैठक क्लब अध्यक्ष अनिल सिसोदिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि बैठक में नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने, युवाओं में फिटनेस के प्रति रुचि जगाने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के लिए आगामी महीनों में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों और अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य फिटनेस को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना, "स्वस्थ नागरिक - सशक्त राष्ट्र" के संकल्प को व्यवहार में उतारना था। अध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने कहा कि,
"स्वस्थ जीवनशैली केवल एक व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। फिट चित्तौड़ क्लब का प्रयास है कि हर नागरिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता बनाए। हम न केवल फिटनेस को बढ़ावा देंगे, बल्कि समाज में एक सकारात्मक और प्रेरक वातावरण भी तैयार करेंगे। शिशोदिया ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने स्तर पर क्षेत्रीय जागरूकता अभियान चलाएं और क्लब के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ें संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि क्लब द्वारा आगामी माह में स्वास्थ्य शिविर, "फिटनेस अवेयरनेस वीक", "रन फॉर चित्तौड़", महिलाओं हेतु योगा एंड वेलनेस वर्कशॉप, सीनियर सिटीजन वॉक एवं युवा वर्ग के लिए आउटडोर स्पोर्ट्स जैसे आयोजन प्रस्तावित हैं। ये सभी आयोजन आमजन की भागीदारी और सहयोग से संचालित किए जाएंगे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक माह एक जनजागरूकता कार्यक्रम करने
स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में फिटनेस वर्कशॉप कराने का निर्णय लिया।
सोशल मीडिया के माध्यम से "डिजिटल फिटनेस कैम्पेन" की शुरुआत की जाएगी। फिटनेस आइकॉन के रूप में शहर के प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों को भी सम्मानित करने का निर्णय हुआ।
बैठक में क्लब के सदस्यों ने क्लब की योजनाओं पर अपनी राय साझा करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
फिट चित्तौड़ क्लब ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि चित्तौड़गढ़ केवल ऐतिहासिक शहर ही नहीं, बल्कि फिटनेस के क्षेत्र में भी प्रेरणा बनेगा। इस अवसर पर शेखर शर्मा, प्रहलाद टेलर, परमजीत सिंह,
मनोज पारीक, धीरज सुखवाल, शिवप्रकाश मंत्री, चेतन गौड़,विजय मलकानी, योगेश सारस्वत, अमर जैन,
अशोक पालीवाल, संजय सुहालका, प्रदीप गौड़, विष्णु सेन, राहुल कुमावत, गोविंद सोनी, हीरालाल भोई,मनोज सुहालका, रुस्तम खान ,भैरूलाल भोई, रतनलाल भोई,भगवान लाल भोई, श्याम लाल भोई, कान्हा भोई, श्रवण कुमार जाट, दशरथ तरसिंग उपस्थित थे।
