पिपाड़ शहर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सामुहिक विवाह सम्मेलन

पिपाड़ शहर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सामुहिक विवाह सम्मेलन
X

चित्तौडगढ़। अखिल मारु लोहार प्रांतीय विकास संस्थान ‘‘कार्यक्षेत्र संपूर्ण राजस्थान’’ के तत्वाधान में 2 नवंबर 2025 रविवार को प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन जैन मैरिज गार्डन पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें आयस पीर 1008 डॉ. योगी गिरिवरनाथ महाराज, विशिष्ट अतिथि रामनारायण डूडी (पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद), करण सिंह राठौड़ (राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा राम देव समाज सेवा संस्था जोधपुर) सुरेंद्र टांक (अध्यक्ष माली सैनी शिक्षण संस्थान छात्रावास पीपाड़ शहर), महेंद्र सिंह कच्छावा (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका पीपाड़ शहर), प्रभाकर टांक (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका पीपाड़ शहर) अजीत सिंह देवड़ा उपाध्यक्ष 36 कौम रामदेवरा सोजती गेट पैदल संघ जोधपुर की गरिमा में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में तुलसी विवाह हेतु समाज के कई गणमान्य सम्मानित महानुभावों ने भाग लिया एवं बढ़ चढ़कर बोली लगाई अंतिम बोली अधिकतम राशि 2,61,000/- का सौभाग्य सुशीला देवी कानाराम चौहान सुपुत्र स्वर्गीय भंवर लाल जी चौहान निवासी पचपदरा जिला बालोतरा को प्राप्त हुआ। आपने समस्त 13 जोड़ों को नाक में सोने की फीणी कन्यादान स्वरूप तथा नगद राशि 20000/- का आर्थिक सहयोग संस्थान को दिया। जिनका सबसे आगे परिवार सहित ठाकुर जी के साथ विशेष रथ में तथा सभी 12 दुल्हो एवं अन्य संस्थान के पदाधिकारी के साथ पूरे शहर में

बैंड बाजे डीजे के साथ सम्मानपूर्वक बारात ;चतवबमेेपदद्ध के साथ घुमाया गया जिनका शहर वासियों ने जगह-जगह फूलों से स्वागत किया। विधि- विधान से तोरण परंपरा के साथ गार्डन में प्रवेश कराया गया। समस्त 12 जोड़ो तथा तुलसी विवाह वरमाला के बाद सनातन संस्कृति एवं मंत्रोच्चारण के साथ 15 पंडितों ने अलग-अलग चवरियों में सात फेरों के साथ हिंदू विवाह पद्धति से विवाह संपन्न कराए गए तथा समाज ने कन्यादान के रूप में परिवार में काम आने वाले आइटम सोने-चांदी के आभुषण, कपड़े आदि के साथ लड्डू गोपाल भी दान किया तथा नवदंपतियों को शुभाशीष दिया। समाज कल्याण विभाग राजस्थान सरकार ने प्रमाण पत्र तथा आर्थिक अनुदान प्रदान किया।

कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य सराहनीय कार्य करने वाले तथा वरिष्ठ एवं अतिवरिष्ठों के साथ रक्तदाताओं युवाओं को स्मृति चिन्ह के रूप में शील्ड, मोमेंटो तथा तलवार भेट कर सम्मानित किया। मैं उन सभी अतिथियों पधारे हुए बारातियों वर-वधुजनों प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, नगर पालिका एवं मीडिया प्रतिनिधियों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने सानिध्य और सहयोग से इस सामाजिक आयोजन को गौरवशाली बना दिया। आप सभी की उपस्थिति ने समाज में एकता, संस्कार और सेवा की भावनाओं को और अधिक प्रबल किया है।

आप सभी को सूचित करते हुए परम हर्ष है कि संस्थान आगामी निम्न कार्यक्रम एवं योजनाओं को पूर्ण करने का विचार कर निर्णय लेकर कार्य पूर्ण करने को कृत-संकल्पित हैं-

1. जोधपुर में सरकार से जमीन आवंटित कराकर अथवा खरीद कर समाज हित में सामुदायिक भवन तथा अतिथि आवास का निर्माण

2. आगामी माह जनवरी 2026/फरवरी 2026 में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजन करना।

3. संस्थान की स्मारिका-बुक प्रकाशन

4. समाज की वेबसाइट में सुधार एवं सरलीकरण -

ऽ प्रथम योजना के अंतर्गत निम्न सामाजिक सदस्यों ने सहयोग राशि की घोषणा की है।

ऽ राशि एक 1,51,000/- रमेश पुत्र स्वर्गीय शंकरलाल पवार (जादूगर) पूजा हैंडीक्राफ्ट जोधपुर

ऽ राशि 51000/- ललित (उर्फ लाल ) पुत्र भीखाराम चौहान अजीत वाले हाल मुकाम आबू रोड

ऽ राशि 21000/- रामेश्वर लाल सोलंकी पुत्र अंबालाल दत्तक पुत्र प्रभु लाल पीपाड़ सिटी

उपरोक्त सभी शुभ कार्यो को पूर्ण करने हेतु समाज के जो भी बन्धुवर सहयोग करना चाहते है उनका स्वागत है ताकि उक्त योजनाओं को लागू कर समाज का विकास किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में जान-अनजाने मे कोई कमी रह गयी हो तो उसके लिए मै क्षमा प्रार्थी हूं और विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य मे इससे भी सुन्दर व्यवस्थित एंव भव्य कार्यक्रम समाज के हित मे करने का हमारा प्रयास सदैव रहेगा।

Next Story