मेडीखेड़ा समपार फाटक आंशिक रूप से बंद रहेगा

चित्तौड़गढ़ । अजमेडीखेड़ा समपार फाटक आंशिक रूप से बंद रहेगामेर मंडल के डेट -चंदेरिया खंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 81( मेडीखेड़ा फाटक) पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण यह फाटक 10.3.2025 से 12.3.2025 तक बंद रहेगा।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि उक्त समपार फाटक से गुजरने वाले रोड़ यातायात के लिए समपार फाटक संख्या 82 मेडीखेड़ा फाटक छोटी तथा समपार फाटक संख्या 83 आजोलिया का खेड़ा फाटक से सुचारु रहेगा। आमजन उक्त रास्ते का उपयोग कर यातायात व्यवस्था हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में कर सकेंगे।

Next Story