हिन्दू नव वर्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

निम्बाहेड़ा। रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 के स्वागत को भव्यता के साथ मनाने को लेकर इसकी तैयारियों के सम्बंध में नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया।
नव वर्ष उत्सव समिति निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे नव वर्ष स्वागत कार्यक्रमों की तैयारियों की बैठक समिति अध्यक्ष विरेश चपलोत की अध्यक्षता में विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में नव वर्ष के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम सर्व समाज एवं मातृ शक्ति की वाहन रैली, भारत माता की महाआरती, नन्ही बालिकाओं के शस्त्र प्रदर्शन एवं रंगोली कार्यक्रम के साथ ही अखिल भारती विराट हिंदू कवि सम्मेलन के संबंध में विस्तार से चर्चा कर रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर नव वर्ष उत्सव समिति के द्वारा बैठक में उपस्थित नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सर्व समाज के प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।
आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
30 मार्च, रविवार को श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर से सायं 4.30 बजे से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा, तत्पश्चात श्री कल्याण चौक पर वाहन रैली के समापन के साथ भारत माता की महाआरती एवं अखिल भारतीय विराट हिन्दू कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसी तैयारियों को लेकर शुक्रवार सांय नव वत्नषत्र्न उत्सव समिति के अध्यक्ष विरेश चपलोत एवं समिति के सदस्यों ने कल्याण चौक एवं श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।