एसआईआर को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

एसआईआर को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
X

चित्तौड़गढ़ । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा किए जाने से बाद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की अध्यक्षता में बैठक जिला कलक्ट्रेट के समिति में आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की कार्य योजना की जानकारी देते हुए 2025 की मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के नाम को गत गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2002 की मतदाता सूची से मैंपिंग की जानकारी दी गई। 40 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की मैंपिंग 85.11 प्रतिशत कर ली गई है। 2025 की मतदाता सूची में नाम है किन्तु उनके नाम 2002 की मतदाता सूची में नही है, वाले मतदाताओं कि उनके पिता/माता/अभिभावक के आधार पर मैंपिंग 27.65 प्रतिशत कर ली गई है। कुल मतदाताओं में से 56.53 प्रतिशत मतदाताओं की मैंपिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। सतत् प्रक्रिया के दौरान वर्तमान में मैंपिंग का कार्य बूथलेवल अधिकारी द्वारा किया जा रहा है जिसे और बढ़ाते हुए 90 प्रतिशत के करीब तक ले जाने की जानकारी दी गई। गत गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तैयार मतदाता सूची में नाम देखने बाबत् जानकारी देते हुए वोटर्स पोर्टल एवं वोटर्स हेल्पलाईन मोबाईल एप्प की जानकारी देते हुए गणना प्रपत्र स्वयं मतदाता द्वारा ऑनलाईन किए जाने की जानकारी दी गई।

जिले में वर्तमान में 1501 मतदान केन्द्र होकर 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्र जिनका पुनगर्ठन करते हुए 170 नवीन मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव विभाग को प्रेषित किए गए जिनके अनुमोदन होकर प्राप्त हो गए है। गणना प्रपत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा गत गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तैयार मतदाता सूची में नाम होने वाले मतदाताओं व ऐसे मतदाता जिनके माता/पिता/अभिभावक/परिजन के नाम मतदाता सूची में है तो उनसे किसी प्रकार का दस्तावेज प्राप्त नहीं किया जाना है तथा जिन मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त किए जाने है उनकी जानकारी दी गई।

उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथलेवल ऐजेन्ट (BLA) के सहयोग एवं उनके द्वारा बूथलेवल अधिकारियों (BLO) को सहयोग दिए जाने तथा उनकी तरफ से आमजन में अपील किए जाने का आग्रह किया गया। चर्चा में समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी से चन्द्र शेखर शर्मा, नन्दकिशोर लोहार, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भैरूलाल चौधरी, बाबरमल मीणा, बहुजन समाज पार्टी से गंगाराम मेघवाल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से रतन लाल शर्मा, आम आदमी पार्टी से भरत चाष्टा उपस्थित रहे।

Tags

Next Story