नई सीधी नर्सिंग भर्ती मैरिट वे बोनस से कराने की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा जिले के बैनर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम से एसडीएम प्रतीक जैन को सौंपा ज्ञापन। जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया की नई आगामी नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ फार्मासिस्ट/ लैब टेक्नीशियन/ लैब सहायक /रेडियोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं और आने वाली भर्ती लिखित से न होकर सीधी भर्ती करवाएं। सुरेश गुर्जर ने बताया कि आगामी भर्ती में पिछली सरकार ने CHA को बोनस अंक दिया गया था जिसमें एक दिन काम किया उसको भी 15 अंक दिए थे जबकि तीन चार साल से कार्यरत स्टाफ वो इस भर्ती वंचित रहे गए थे, यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है। आरती टकावात, नीतीश मीणा एवं भावना सोनी ने बताया कि विधानसभा सत्र में जो घोषणा हुई पद वृद्धि के पैरामेडिकल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करवाने की कृपा करें । इस दौरान भीलवाड़ा से विभिन्न कैडर से आए जनता क्लीनिक, प्लेसमेंट 108 पर लगे कर्मचारी, रईस, सत्य नारायण रैगर, मनीष चौधरी, दिलीप रैगर गौरव, कमलेश शर्मा, तरुण छिपा, अंकित व्यास, संदीप बुलीवाल, बाबू लाल प्रजापति, ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मी खटीक, प्रकाशी सिस्टर, मोहम्मद इकबाल, सुरेश, दीपक तिवारी, कौशल गुर्जर, गिरिराज पायक, गौरव, सुरेश चंदेल, लखन राव, बिलाल,अरविंद टेलर, भरत कुमार राव, नारायण सालवी, मानवेंद्र सिंह, विनोद प्रजापत, सतवीर, विशाल सुवालका, दीपक तिवारी, विपिन, सोहित, मोहम्मद इकबाल, ईश्वर, विकाश सिसोदिया, कुलदीप आदि स्टाफ उपस्थित थे।
