सेवा पखवाड़ा के तहत रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
चित्तौड़गढ़। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के तहत नगर परिषद चितौडगढ के नेतृत्व मे शहर मे कलैक्ट्री चौराहे से गोल प्याऊ तक स्वच्छता का संदेश देने हेतु रेली आयोजित की गई, जिसको अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
सहायक अभियन्ता सतीश ने बताया कि, केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सोमवार को शहर के कलैक्ट्री चौराहे से गोल प्याऊ चौराहे तक नगर परिषद कार्मिक, स्कूली बच्चे, स्वंय सहायता समूह की महिलायें, स्काउट गाइड आदि स्वच्छता का संदेष देने हेतु रैली निकाली तथा शहरवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान स्वच्छता रैली में नगर परिषद राजस्व अधिकारी मुकेष मोहिल, अधिषाषी अभियन्ता जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियन्ता नरेन्द्रसिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक नरसीलाल स्वामी, परिषद के सभी सफाई जमादार स्काउट गाइड की ओर से राजकीय मेजर नटवर सिंह विद्यालय के रोवर एवं स्काउट वाले का शहर चित्तौड़गढ़ की रेंजर एवं गाइड विशाल अकादमी विद्यालय की गाइड और स्काउट सहित सर्किल ऑर्गेनाइज स्काउट चंद्र शंकर श्रीवास्तव स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ सचिव पंकज दशोरा सहायक सचिव देवकीनंदन वैष्णव सहित अनेक रोवर रेंजर ने भाग लिया।