मेवाड़ संभागीय कला शिविर का समापन

चित्तौड़गढ़|मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर का उद्घाटन आर टी डी सी होटल पन्ना में आज शिविर का कला प्रदर्शनी के साथ समापन हुआ ,समापन के अवसर मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या रहे l
विशिष्ट अतिथि जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह,जिला पर्यटन विकास समिति के रणधीर सिंह ,पूर्वप्रधान प्रवीण सिंह, महाराणा भोपाल शिक्षा समिति के नरपत सिंह आदि मौजूद रहे l मुख्य अतिथि उद्बोधन में कला चित्तौड़गढ़ की कला सांस्कृतिक विरासत को लेकर ऐसे आयोजन से युवा कलाकारों को संबल मिलता हैं अकादमी का यह प्रयास सराहनीय हैं , व साथ ही कला शिक्षा पर जोर दिया l जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में कई विषय ऐसे है जो चित्रकारों के कार्य में सृजन होंगे , मुख्य अतिथि का स्वागत राजस्थान ललित कला अकादमी के ललित मोहन ने किया ,
राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष के अनुसार शहर में आयोजित कला शिविर में मेवाड़ संभागीय चित्रकार शिविर में संभाग के दस ऐसे युवा चित्रकारों ने भाग लिया ,
आयोजन समिति के डॉ.सुशील निंबार्क ने कार्यक्रम का उद्देश्य से युवा कलाकारों को अकादमिक क्षेत्र में बेहतर बताया l मेवाड़ संभागीय शिविर में बड़ीसादड़ी से प्रहलाद टेलर, उदयपुर से सचिन दाधीच, गौरव शर्मा, नाथद्वारा से गिरिराज यादव, राजसमन्द से नवल सिंह चौहान, हितेश पालीवाल, चित्तौड़ से भावना प्रजापति,दिलीप जोशी, संगीता शर्मा, प्रियंका शर्मा ने भाग लिया व स्थानीय चित्रकारों में प्रहलाद दास ने श्री सांवलिया सेठ की पेटिंग बनाई अतिथियों ने वरिष्ठ कलाकार प्रहलाद दास का स्वागत किया ,इस अवसर पर शहर के कला प्रेमी जय प्रकाश भटनागर,विजयराजसिंह रुद,विजय व्यास ,संगीता,भावना,तन्मयशर्मा , उत्कर्ष वैष्णव ,महिपाल सिंह ,कार्तिक चौधरी,प्रीति अजमेरा,किशोर गंधर्व, प्रकाश गंधर्व, केएस कंग , मीडिया कर्मी व कला प्रेमी मौजूद रहे ,मंच संचालन डॉ.मुकेश शर्मा ने किया व आभार ललित कला अकादमी के राजकुमार जैन ने किया l