भरत बाग में होगा मेवाड़ स्तरीय नवरात्रि डांडिया महोत्सव
चितौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान,चितौड़गढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेवाड़ स्तरीय नवरात्रि डांडिया महोत्सव का आयोजन भरत बाग में दिनांक 3.10.24 से 11.10.24 तक आयोजित होगा।
मेवाड़ महोत्सव संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया की मेवाड़ स्तरीय नवरात्रि डांडिया महोत्सव में प्रतिदिन युवक,युवती एवं बच्चों के प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमे मेवाड़ प्रिंस प्रिंसेज डांडिया, बच्चों की फैंसी ड्रेस,मेवाड़ डांडिया महाराजा,महारानी,युगल डांडिया, मिक्स डांडिया युगल,महिलाओं की चेयर रेस के साथ ही मिसेज मेवाड़ डांडिया प्रतियोगिता आयोजित होगी।जिनके विजताओ को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे। माता जी की विशाल प्रतिमा,मंदिर,महाआरती,के साथ ही चटपटी चौपाटी विशेष आकर्षण रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मोनू सलूजा,मंगलम काबरा,रजत सिपानी,मनीष चावला,विपुल तनेजा, ओम वैष्णव,दक्ष जैन,नितिन सुथार,विपुल अग्रवाल, शोभित जैन,मयंक पंड्या ने बैठक में अपने सुझाव दिए।