प्रभारी मंत्री डॉ.बाघमार 20 जून को चित्तौड़गढ़ दौरे पर

चित्तौड़गढ़,। राजस्थान सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं बाल अधिकारिता विभाग की राज्यमंत्री तथा चित्तौड़गढ़ जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. मन्जू बाघमार 20 जून को दोपहर 2:00 बजे मेड़ता सिटी से राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर सायं 7:00 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.)

रामचंद्र खटीक ने बताया कि प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस, चित्तौड़गढ़ में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके पश्चात 21 जून 2025 (शनिवार) को चित्तौड़गढ़ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगी।

प्रभारी सचिव राजेश कुमार यादव 21 जून को चित्तौड़गढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

चित्तौड़गढ़, 19 जून। प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी सचिव राजेश कुमार यादव 20 जून 2025 को चित्तौड़गढ़ आएंगे तथा 21 जून 2025 को जिला स्तर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Tags

Next Story