चित्तौड़गढ़ में भड़के मंत्री मदन दिलावर, अफसरों को लगाई फटकार, दो सरपंच सहित छह को निलंबित करने के निर्देश

X
चित्तौड़गढ़ । पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने गंगरार पंचायत समिति का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर नाराज मंत्री मदन दिलावर ने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगा दी।
इस मामले में गंगरार पंचायत सरपंच रेखा देवी, सहायक विकास अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह व प्रभारी हंसराज, सोनियाणा ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मीदेवी गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी रामकरण माली व प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। दोनों जगह सफाई फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
Next Story