पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत 28 को जिले के प्रवास पर



चित्तौड़गढ़, । पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोराराम कुमावत 28 दिसंबर 2025 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मंत्री प्रातः 7.00 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे श्री सांवलिया सेठ, मंडफिया पहुँचेंगे।

प्रातः 10.30 बजे माननीय मंत्री, माननीय राज्यपाल महोदय के साथ श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे गोवर्धन रंगमंच, सांवलिया सेठ परिसर में आयोजित मेवाड़ कुमावत समाज महाकुंभ 2025 में सहभागिता करेंगे।

दोपहर 01 बजे मंडफिया से चित्तौड़गढ़ प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत अपराह्न 3 बजे चित्तौड़गढ़ से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे

Next Story