नाबालिग चोर सक्रिय, बढ़ रही चोरी की घटनाएं,कोई बड़ा गिरोह सक्रिय

नाबालिग चोर सक्रिय, बढ़ रही चोरी की घटनाएं,कोई बड़ा गिरोह सक्रिय
X

चित्तौड़गढ़। शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा चोरी की घटनाओं में तेजी आई है। हाल ही में दो बड़ी घटनाओं से आम जनता और पुलिस दोनों परेशान हैं। खास बात यह है कि इन घटनाओं में शामिल बच्चे छोटे होने के कारण किसी पर शक करना मुश्किल होता है।

**इलेक्ट्रॉनिक दुकान से दो लाख रुपए की चोरी**

रविवार को शहर के मुख्य बाजार में स्थित कीर्ति इलेक्ट्रिकल दुकान में चोरी हुई। दुकान मालिक लोकेश पोरवाल ने घर से 2 लाख रुपए लाकर ड्रॉअर में रखे थे। इसी दौरान एक नाबालिग बच्चा दुकान के पास घूमता नजर आया। जैसे ही मालिक गोदाम में गए, बच्चे ने मौका देखकर ड्रॉअर से रुपए निकाल लिए। शाम को भुगतान के समय चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ देखा गया कि यह चोरी एक छोटे बच्चे ने की थी।

जिला हॉस्पिटल में महिला का पर्स चोरी

15 नवंबर को जिला हॉस्पिटल में चंदेरिया निवासी छोटू कंवर का पर्स चोरी हुआ। वह एक्स-रे कराने खड़ी थीं, तभी दो नाबालिग बच्चे उनके पर्स में रखा छोटा पर्स लेकर भाग गए। पर्स में सोने का मंगलसूत्र था। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे भागते हुए दिखाई दिए।

पुलिस की चिंता: बड़े गिरोह की आशंका

पुलिस को आशंका है कि ये बच्चे अकेले चोरी कर रहे हैं या उनके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। शहर में इन घटनाओं ने आम लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Tags

Next Story