परपटिया गांव की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे विधायक कृपलानी और जिला कलेक्टर

निम्बाहेड़ा।आज जब देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब भी निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की निंबोदा पंचायत के परपटिया गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। न मकान, न बिजली, न पानी और न ही शिक्षा, इन सुविधाओं के अभाव में गांव के लोग आज भी चरवाहे की तरह पशुपालन कर गुजारा कर रहे हैं।
गुरुवार सायं इस पीड़ा को समझने और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने के उद्देश्य से विधायक श्रीचंद कृपलानी जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित पूरे प्रशासनिक अमले के साथ परपटिया गांव पहुंचे। गांव की स्थिति को करीब से देखा, ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी दशा पर गंभीर चिंता जताई।
ग्रामीणों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा
विधायक कृपलानी ने वन विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक टीम के साथ बैठक कर यह जानने का प्रयास किया कि वर्षों से वन भूमि पर बसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौन-कौन से स्थायी समाधान उपलब्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी ताकि गांव के लोगों को आवास, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएँ जल्द उपलब्ध हो सकें।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रशासन इनकी सहायता के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक दस्तावेजी व प्रशासनिक प्रक्रिया को गति देकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
