श्री एकलिंग शिवपुराण कथा में पहुंचे विधायक कृपलानी, गुरुदेव का किया स्वागत

निंबाहेड़ा। श्री पार्श्व भैरव पद्मावती सेवा ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित महालक्ष्मी कोटी कुंकुमार्चन यज्ञ पूजा विराट महोत्सव के अंतर्गत एकलिंग शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा कृष्णगिरी पीठाधीश्वर परमहंस परिव्राजकाचार्य जगतगुरु 1008 वसंत विजयानंद गिरी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हो रही है।
शुक्रवार रात्रि को आयोजन समिति के संयोजक एवं राज्य के पूर्व यूडीएच मंत्री तथा विधायक चंद कृपलानी शिवपुराण कथा के श्रवण हेतु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने गुरुदेव वसंत विजयानंद गिरी महाराज का उपरना ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक कृपलानी ने कहा कि शिवपुराण कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में संस्कार, श्रद्धा एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर आयोजकों द्वारा विधायक चंद कृपलानी का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर महामंत्री देवकरण समदानी, निलेश मेहता, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक विशाल सोनी, नवीन खंडेलवाल, उदयपुर से विजय आहूजा, तुषार मेहता, प्रकाश चौधरी, नरेश चौधरी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
