विधायक कृपलानी ने 80 से अधिक आवासीय पट्टों का किया वितरण

निंबाहेड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर का समापन समारोह भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में स्व. अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प स्वरूप श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित जनसमूह ने अटल जी के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
समारोह में नगर परिषद प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली तथा नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने मुख्य अतिथि विधायक चंद कृपलानी का उपराना ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, वरिष्ठ नेता पारस पारख, डॉ. जे.एम. जैन, चांदमल सोनी, चंद्रमोहन गुप्ता, कल्ला वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरमैन कैलाश मूंदड़ा, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे। सभी अतिथियों का स्वागत नगर परिषद के सहायक अभियंता सत्यप्रकाश प्रजापत द्वारा उपराना ओढ़ाकर किया गया।
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित इस शहरी समस्या समाधान शिविर में नगर परिषद द्वारा आमजन की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक चंद कृपलानी ने नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आवासीय एवं सामाजिक भूखंडों के पट्टे वितरित किए। इस दौरान विधायक कृपलानी ने आचार्य खुब जैन दिवाकर शिक्षण एवं सेवा संस्थान, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष नागदा मेनारिया ब्राह्मण युथ चेरीटेबल ट्रस्ट, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष शेख जमातुल अब्बास संस्थान, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष जैन श्वेताम्बर मुर्ति पूजक तपागच्छ संस्थान, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष जिला वैष्णव बैरागी समाज, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष अखिल मेवाड-मालवा पुष्करना परिषद, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष प्रजापत समाज सेवा समिति, निम्बाहेड़ा, अध्यक्ष कुमावत बेरा टांक सेवा संस्थान, निम्बाहेड़ा एवं अध्यक्ष मेवाडा कुमावत विकास सेवा समिति, निम्बाहेड़ा सामाजिक संस्थाओं सहित करीब 80 से अधिक आवासीय पट्टे वितरित किए गए, जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई।
अपने उद्बोधन में विधायक चंद कृपलानी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन करते हुए कहा कि वे न केवल एक महान प्रधानमंत्री थे, बल्कि लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी और सुशासन की मिसाल थे। विधायक कृपलानी ने भावुक स्मरण करते हुए बताया कि स्व. अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान जब वे सांसद थे, तब उन्हें अटल जी का सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अटल जी ने उन्हें सदैव जनता की सेवा, संवैधानिक मूल्यों के पालन और विकास को राजनीति का केंद्र बिंदु बनाने की सीख दी।
विधायक कृपलानी ने कहा कि अटल का मार्गदर्शन उनके राजनीतिक जीवन की दिशा निर्धारित करने वाला रहा। अटल ने सिखाया कि सत्ता सेवा का माध्यम है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचना ही सुशासन का वास्तविक अर्थ है। उन्होंने बताया कि अटल जी की प्रेरणा से ही वे आज भी जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।
विधायक कृपलानी ने राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दो वर्ष के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अवधि में निंबाहेड़ा सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक सौगातें मिली हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आवास, आधारभूत सुविधाओं, सड़क, पेयजल, विद्युत, नगरीय विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि शहरी समस्या समाधान शिविर जैसे आयोजन सुशासन की भावना को साकार करने का माध्यम हैं, जिनसे आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
