विधायक कृपलानी ने किया सुभाष चौक पर वीर तेजाजी लोक नाटिका का शुभारंभ

विधायक कृपलानी ने किया सुभाष चौक पर वीर तेजाजी लोक नाटिका का शुभारंभ
X

निम्बाहेड़ा।श्री गणेश चतुर्थी से आरम्भ हुए ग्यारह दिवसीय गणेशोत्सव के अंतर्गत नगर के प्रमुख बाजारों, चौराहों पर विराजित श्री गणेश के पांडालों में विभिन्न प्रकार से सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को महोत्सव आयोजन के दूसरे दिन नगर के माल गोदाम मार्ग पर श्री रामद्वारा सेवा समिति एवं सब्जी मंडी स्थित सुभाष चौक पर सुभाष सांस्कृतिक संस्थान द्वारा महाआरती का आयोजन पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

श्री रामद्वारा चौक पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्रीचन्द कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नगर महामंत्री वीरेश चपलोत, चंद्रमोहन गुप्ता, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक उमेश तोतला, सह संयोजक गजेंद्र नवलखा, नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, गोपाल पंचोली, कुलदीप सिंह राठौड़, नरेश आमेटा, नगर महामंत्री शिवदयाल कुमावत, ओमप्रकाश नाथ, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद श्यामसुंदर मूंदड़ा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, अजय नागदा सहित अतिथियों ने महाआरती कर श्री गणेश जी का आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

महाआरती से पूर्व श्री रामद्वारा गणेश उत्सव समिति की ओर से मण्डल सदस्यों द्वारा अतिथियों का मंगल तिलक लगाकर, उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने भगवान श्री गणेश जी के लिए महाआरती के पश्चात केक भी काटा गया।

इसी प्रकार नगर की सब्जी मंडी स्थित सुभाष चौक पर सुभाष सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत गंगा आरती की तर्ज पर भगवान श्री गणेश जी की महाआरती का आयोजन पूर्व मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सुभाष चौक पर आयोजित कार्यक्रमों में गुरुवार को विधायक कृपलानी ने फीता काटकर वीर तेजाजी के लोक नाटिका का शुभारंभ किया।

इस दौरान श्री सुभाष सांस्कृतिक सेवा संस्थान के संरक्षक दिलीप मोदी, अध्यक्ष लक्की आहूजा, रमेश बोड़ाना, श्याम सुन्दर मुन्दडा, राजकुमार वाथरा, मनीष अग्रवाल, अशोक मालवीय, हरीश सोलंकी, भरत माली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

आरंभ में सुभाष चौक पर पहुंचने पर सुभाष सांस्कृतिक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का ढोल एवं भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का आयोजकों के द्वारा उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परम्परा के अनुसार पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

Next Story