निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर विधायक कृपलानी ने की पीएचईडी मंत्री से मुलाकात

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़-प्रतापतगढ़ जिले में जल अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों को जल संरक्षण, सिंचाई परियोजनाओं की समयबद्ध पूर्णता तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कैबिनेट मंत्री चौधरी को निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल योजनाओं की स्कीम एवं कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर आग्रह किया।
विधायक कृपलानी ने मंत्री चौधरी को अवगत करवाते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी उपखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों को चम्बल एवं जाखम योजना से जोड़ा है, लेकिन बावजूद इसके निम्बाहेड़ा शहर सहित क्षेत्र के 19 गांव तथा छोटीसादड़ी शहर सहित क्षेत्र के 51 गांव अभी भी इस योजना से वंचित है, जिन्हें भी इस योजना के अन्तर्गत जाखम योजना में जोड़कर क्षेत्रवासियों को इसका लाभ दिलाया जाए। इस संबंध में मंत्री चौधरी ने विधायक कृपलानी को आश्वस्त कर अधिकारियों को निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी के शहरी क्षेत्र सहित शेष 70 गांवों के लिए पृथक योजना बनाने के निर्देश दिए।
विधायक कृपलानी ने चम्बल परियोजना के सफल एवं शीघ्र क्रियान्वयन के लिए जिले के रावतभाटा में स्थापित अधिशासी अभियंता कार्यालय को निम्बाहेड़ा या छोटीसादड़ी में स्थानांतरित करने का भी आग्रह किया। कृपलानी ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत रावतभाटा क्षेत्र में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र इस कार्यालय के स्थानांतरित होने से यहां के साथ ही चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिले समीपस्थ क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
इसके साथ ही विधायक कृपलानी ने मंत्री चौधरी से निम्बाहेड़ा तहसील क्षेत्र के लसड़ावन, जलिया, सतखण्डा, बांगेड़ा घाटा, कनेरा एवं बडोली माधोसिंह की पेयजल योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने, अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत छोटीसादड़ी शहरी क्षेत्र में करीब 2 करोड़ 85 लाख रुपये तथा 15 गांवों में सोलर आधारित पेयजल योजना के लिए 5 करोड़ 76 लाख रुपये के कार्यादेश जारी करने का भी आग्रह किया।
चित्तौडग़ढ़ के जिला परिषद कार्यालय पर स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रतापगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत भी मौजूद रहे।