निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में खाद की कमी को लेकर विधायक कृपलानी ने की मुख्यमंत्री से की भेंट

निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में खाद की कमी को लेकर विधायक कृपलानी ने की मुख्यमंत्री से की भेंट
X


निम्बाहेड़ा।

निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सामने आई खाद की कमी को गंभीरता से लेते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उदयपुर में भेंट कर संपूर्ण स्थिति से अवगत करवाया। कृपलानी ने बताया कि रबी सीजन के बीच खाद की कमी किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन रही है।

भेंट के दौरान विधायक कृपलानी ने कहा कि निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र का किसान मेहनतकश है और समय पर खाद मिलने पर ही उसकी बोवाई सुचारू रूप से आगे बढ़ पाती है। बीते कुछ दिनों से खाद की सीमित उपलब्धता के कारण किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कई किसान सुबह-सवेरे केंद्रों पर पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अपेक्षित मात्रा में खाद नहीं मिल पाती। यह स्थिति प्रदेश के कृषि उत्पादन को भी प्रभावित कर सकती है। राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हमारी अपेक्षा है कि निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में खाद की आपूर्ति तत्काल बढ़ाई जाए और वितरण को सुव्यवस्थित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि खाद के आवंटन में विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाए तथा क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी खाद की आपूर्ति बढ़ाई जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके और फसल बोवाई निर्बाध चल सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि किसानों के हित में त्वरित कार्रवाई करते हुए खाद उपलब्धता बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। इससे क्षेत्र के किसानों में संतोष और राहत की भावना बनी है।

Next Story