विधायक कृपलानी बोले, सामूहिक प्रयासों से देशभर में रोशन हुआ ब्लॉक का नाम

चित्तौड़गढ़, । भारत सरकार के नीति आयोग एवं राजस्थान सरकार के आयोजन विभाग द्वारा संचालित सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत निम्बाहेड़ा ब्लॉक ने देशभर में द्वितीय एवं राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। इस गौरवमयी उपलब्धि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आकांक्षा जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की। समारोह में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, एसीईओ राकेश पुरोहित, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, उप प्रधान जगदीश चंद्र आंजना, कपिल चौधरी, नितिन चतुर्वेदी, अशोक जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि रहे।
सम्मान समारोह का आयोजन चित्तौड़गढ़ रोड स्थित जे.के. सीमेंट सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने स्वागत भाषण में सम्पूर्णता अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व निम्बाहेड़ा ब्लॉक प्रदेश में 226वें स्थान पर था, किंतु समर्पित टीमवर्क एवं योजनाबद्ध प्रयासों के चलते अब ब्लॉक ने देश में दूसरा और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी ने इस अवसर पर कहा कि “यह उपलब्धि निम्बाहेड़ा के हर विभाग, अधिकारी और कर्मचारी की प्रतिबद्धता और मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि आज हमारा ब्लॉक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सका है।” उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य देश में प्रथम स्थान प्राप्त करना होना चाहिए। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इस सफलता के लिए सभी विभागों को बधाई दी और इसे प्रशासनिक समन्वय व जनसेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल सोमानी ने किया तथा विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा उपखंड अधिकारी विकास पंचौली, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि सहित विभिन्न विभागों के 130 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, उपरना एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. ताराचंद गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. अनुराधा मीणा, बीईईओ अरविंद मूंदड़ा, सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार घनश्याम जरवार सहित देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, निलेश मेहता, कमलेश बुनकर, बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
