भीषण गर्मी में स्कूलों के समय में परिवर्तन के लिए विधायक कृपलानी ने की जिला कलेक्टर से बात

X
निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले में वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। खास कर राजस्थान में हीटवेव के कारण हालात बुरे होने शुरू हो गए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में भी पारा 42 डिग्री को पार कर कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी के कारण दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही है। ऐसे में पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं विधायक चंद्र कृपलानी ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन से दूरभाष पर बात कर जिले के समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए समय परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं जिस पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने विधायक कृपलानी को जिले के विद्यालयों का शीघ्र समय परिवर्तन करने का आश्वासन दिया है।
Tags
Next Story