मोनिका ने बढ़ाया जाट समाज का गौरव

X
By - राजकुमार माली |17 Oct 2025 9:19 PM IST
चित्तौड़गढ़।
फतेहपुरा निवासी सुश्री मोनिका जाट पुत्री जवाहर मल ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में 191वीं रैंक प्राप्त कर जाट समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर जाट समाज में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को जाट समाज छात्रावास में समाज की महिलाओ ने समाज की महिला जिलाध्यक्ष सीता देवी जाट के नेतृत्व में मोनिका जाट का पारंपरिक रूप से पगड़ी पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर और माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया।
Next Story
