300 तीन सौ ज्यादा युवतियों एवं महिलाओं लिया गरबा वर्कशाप मे भाग

चित्तौडगढ । मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे गुजराती रास गरबा सीखने की वर्कशाप का दीप प्रज्जवलन कर प्रारम्भ किया। मेवाड महोत्सव समिति के पिंकी सोमानी एवं रेखा समदानी ने बताया कि वर्कशाप को समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, समिति सचिव आशा पोखरना , उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल, संयोजक गोपाल भूतडा, आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला को प्रारम्भ करवाया गया।

वर्कशाप मे गुजराती गरबा सीखने की युवतियों एवं महिलाओं मे होड मच गई। भारी जोश के साथ के 300 से ज्यादा युवतियों एवं महिलाओं ने वर्कशाप मे भाग लिया। वर्कशाप को जयसिंह, दिव्यांश शर्मा, यश जैन, निखिल जैन ने कोरियाग्राफ किया। गुजरात गरबा सोंग पर देर रात्री तक ताल पर थिरकने की ललक महिलाओं मे देखी गयी। वर्कशाप मे भाग लेने आई। युवतियों प्रिया जैन, कविता जागेटिया, पूर्ति शर्मा, भाविका वैष्णव सहित कई युवतिया ने कार्यशाला की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा ऐसी कार्यशाला होने से सभी महिलाओं और युवतियों को मेवाड़ महोत्सव समिति ने एक शानदार प्लेटफार्म दिया जिससे सभी गुजराती गरबा सीखना बडा आसान कर दिया।

मेवाड महोत्सव समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी के अनुसार जयकार-2024 इस वर्ष 24वंे वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस बार चित्तौड की महिलाओं एवं युवतियों के लिए कुछ नया करने की चाह थी। इस विचार के साथ कार्यशाला की नींव रखी गई। युवतियॉ एवं महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है, गरबा सिखने आई सभी प्रतिभागियों का जयकारा 2024 में नौ ही दिन सीखे हुए गरबे रास का विशेष राउण्ड कार्यक्रम के दौरान करवाया जाएगा। फ्री स्टाईल के इस राउण्ड मे विशेष पारितोषित प्रदान किया जाएगा। 300 से ज्यादा युवतियां एवं महिलाएं ऐसे भव्य आयोजन की हिस्सा बनी।

व्यवस्था मे अनुराग बांगड, सीमा सुखवाल, ज्योति तिवारी, डॉ.प्रतिभा तिवारी, विनीता लढ्ढा, पिंकी सोमानी, रेखा समदानी, गोपाल भूतडा, अभिषेक श्रीमाल, अनुराग द्विवेदी ने व्यवस्था के सहयोग किया।

Next Story