सांसद सी पी जोशी ने गौराबादल स्टेडियम का किया निरिक्षण

चित्तौड़गढ़ | सांसद सी पी जोशी ने रविवार को शहर के एकमात्र गौराबादल स्टेडियम का निरिक्षण किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि इस दौरान सांसद जोशी ने स्टेडियम की दुर्दशा पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। अनियोजित एवं अधुरे निर्माण कार्य, मैदान की साईज छोटी करने व इसके वास्तविक स्वरूप को समाप्त करने से इसका खामियाजा गोरा बादल में खेलने वाले खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सी पी जोशी ने जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर स्टेडियम के रखरखाव और मरम्मत के लिए तुरंत कदम उठाकर व्यवस्थित प्लानिंग कर स्टेडियम को पुनः निर्माण करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर शेखर शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, परमजीत सिंह, मनोज पारीक, प्रहलाद टेलर, हरीश ईनानी, प्रशांत शर्मा, अभिषेक चांवला, धीरज सुखवाल, घनश्याम लोट, शुभम सुखवाल,संजय सुहालका, उमाशंकर दाधीच, नीलेश आंजना, अर्जुन जोनवाल, श्रवण क्षौत्रिय आदि उपस्थित रहे।