चित्तौड़गढ में सांसद खेल महोत्सव का समापन, कपिल देव ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

चित्तौड़गढ़। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल, राजनीति और प्रशासन से जुड़े कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। समारोह में 1986 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह, विधायक सुरेश धाकड़, विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मांडल विधानसभा स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के बाद सांसद खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबले इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार बताया।
स्टेडियम में उपस्थित दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हर कोई चैंपियन नहीं बनता, लेकिन हर खिलाड़ी अगली पीढ़ी के चैंपियन तैयार करने की दिशा में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में सरकार खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन दे रही है और गांव-गांव तक खेल आयोजनों के माध्यम से खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है।
कपिल देव ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार और समाज दोनों मिलकर खड़े हैं। संसाधनों, प्रशिक्षण और मंच की उपलब्धता से आने वाले समय में देश को और अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलेंगे। समारोह का समापन खिलाड़ियों के सम्मान और खेल भावना को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।
