पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत सादी, पाल व अभयपुर ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित



चित्तौड़गढ़,। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 02 जुलाई को ग्राम पंचायत सादी, पाल तथा अभयपुर में बहुविभागीय सेवा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों का संचालन उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल के निर्देशन में किया गया।

शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा मौके पर ही आवेदनों का निस्तारण कर सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। विशेष रूप से पेंशन योजनाओं तथा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त 85 आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया गया। साथ ही जनआधार से संबंधित कार्यों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का लाभ भी ग्रामीणजनों को दिया गया।

उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल द्वारा स्वयं प्रत्येक शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं ग्रामीणों से संवाद कर समाधानोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाया गया। शिविर स्थलों पर विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई एवं पौधारोपण जैसी सकारात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना जागृत हो।

Next Story