4 से 9 जुलाई तक विभिन्न उपखंडो की ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे बहुउद्देशीय सेवा शिविर

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 24 जून से 09 जुलाई 2025 तक जिले के विभिन्न उपखण्डों में बहुउद्देशीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंद नागरिकों को राज्य सरकार की योजनाओं व सेवाओं का त्वरित, पारदर्शी एवं समन्वित लाभ उपलब्ध कराना है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि 04 जुलाई को चित्तौड़गढ़ की अरनियापंथ, जालमपुरा, ओछड़ी, सेमलिया ग्राम पंचायत में, गंगरार की शादी एवं सोनियाना में, कपासन की चाकुड़ा, करजाली में, राशमी की लसाड़िया कलां, रेवाड़ा में, बेगूं की रायता, सादी, रावडदा में, रावतभाटा की कुशलगढ़ एवं लुहारिया में, निम्बाहेड़ा की रानीखेड़ा, मंडलाचारण एवं भगवानपुरा में, भदेसर की सुखवाड़ा एवं कन्नौज में, बड़ीसादड़ी की खरदेवला एवं खेरमालिया में तथा डूंगला की मंगलवाड़ एवं चिकारड़ा ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित होंगे।
05 जुलाई को रावतभाटा की बाडोलिया एवं
झालरबावड़ी में, डूंगला की अरनेड़ एवं बिलोदा ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 07 जुलाई को चित्तौड़गढ़
की घोसुण्डा, सतपुड़ा एवं धनेतकलां में, गंगरार की कुंवालिया, मण्डपिया एवं गोवलिया में, कपासन की रूपाखेड़ी एवं हथियाना में, भूपालसागर कर पारी में, राशमी की सांखली एवं उपरेड़ा में, बेगूं की सामरिया, सुवाणिया एवं ठुकराई में, रावतभाटा की श्रीपुरा एवं धांगड़मऊकला में, निम्बाहेड़ा की बडोलीमाधोसिंह, बडोलीघाटा एवं उंखलिया में, भदेसर की नाहरगढ़ एवं भालुंडी में, बड़ीसादड़ी की निकुंभ एवं भाणुजा में तथा डूंगला की भाटोली गुजरान एवं नाड़ाखेड़ा ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
08 जुलाई को चित्तौड़गढ़ की सावा, सामरी एवं शंभुपुरा में, गंगरार: गंगरार (मुख्यालय) पर, निम्बाहेड़ा की बामनिया में, भूपालसागर की अनोपपुरा एवं जाशमा में, राशमी की जाड़ाना एवं मरमी में, बेगूं की मेघनिवास, रामपुरिया एवं जयनगर में, रावतभाटा की तम्बोलिया एवं बोराव में, निम्बाहेड़ा की केली एवं मरजीवी में, भदेसर की आसावरा एवं नन्नाणा में, बड़ीसादड़ी की पिण्ड एवं भाटोली में तथा डूंगला की बड़वाई एवं रावतपुरा ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 09 जुलाई को गंगरार में फॉलोअप कैंप, कपासन पंचायत समिति मुख्यालय पर, राशमी पंचायत समिति पर, निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा रावतभाटा उपखण्ड की गोपालपुरा में, भदेसर उपखण्ड की खोडीप एवं धीरजी का खेड़ा में, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति की कचुमरा एवं पुनावली में तथा डूंगला उपखण्ड की नौगांवा एवं आलोद ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय सेवा शिविर आयोजित होंगे।
इन शिविरों में नागरिकों को राजस्व, सामाजिक न्याय, श्रम, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पेयजल, खाद्य, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों की योजनाओं से संबंधित समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है।