श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ
X



निम्बाहेड़ा। श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर के प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, मोती बाजार में संगीतमय हनुमान चालीसा एवं महाआरती के साथ बालिकाओं के भव्य शस्त्र प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेश चपलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक आदि अतिथियों ने श्री हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं शस्त्र प्रदर्शन कर रही बालिकाओं के उत्साहवर्धन किया। इस दौरान श्री हनुमान मंदिर की ओर से श्री हनुमान मंदिर न्यास अध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल, संरक्षक ललित शारदा, श्यामसुंदर मुंदडा, शिव अग्रवाल, चंद्रमोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेंद्र मोरे, सचिव यशवंत राव कदम, महेश सेन, दीपक शारदा, आदित्य अग्रवाल, नरेंद्र डांगी, भगत साहू सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।

उल्लेखनीय है कि श्री हनुमान मंदिर परिसर में प्रतिदिन बच्चों को ट्रेनर अमन सेन व मनोहर माली सहित उनके सहयोगी अमित मराठा, अनुराग कुमावत, हिमांशु चपलोत, चीनू जोशी द्वारा शस्त्र चलाने के साथ स्वयं की सुरक्षा करना सिखाया जा रहा है।

Next Story