MYPL क्रिकेट प्रतियोगिता में गेहूं सुपर किंग्स की शानदार जीत

MYPL क्रिकेट प्रतियोगिता में गेहूं सुपर किंग्स की शानदार जीत
X

निंबाहेड़ा। मंडी युवा व्यापार संघ द्वारा आयोजित MYPL क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गेहूं सुपर किंग्स टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गार्लिक वारियर्स को 3 विकेट से पराजित कर विजय हासिल की। मैच में गेहूं सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अनुशासित गेंदबाजी और सशक्त बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह देखने को मिला।

मैच के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि वीरेश चपलोत ने विजेता टीम गेहूं सुपर किंग्स के टीम मालिक अजय सिंघवी एवं कप्तान मनीष भूतडा को विजयी ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित क्रेता व्यापार संघ के व्यापारी सदस्यों एवं मंडी युवा व्यापार संघ के व्यापारी सदस्यों ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं तथा आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सभी ने भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

आयोजन के सफल संचालन पर मंडी युवा व्यापार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी टीमों, आयोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों के निरंतर आयोजन का संकल्प व्यक्त किया।

Next Story