खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ा नाम

चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत बुधवार 25 जून 2025 को ग्राम पंचायत ऐराल मुख्यालय पर बहुविभागीय सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लंबे समय से खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को राहत मिली।
ग्राम पंचायत क्षेत्र के राशन कार्डधारक
जगदीश चंद्र (पिता डाउम चंद) राशन कार्ड संख्या: 200003186363, मोहनी बाई (पति नंदराम कुंभट) राशन कार्ड संख्या: 01007560006 एवं सीताराम (पिता–वीसुलाल) राशन कार्ड संख्या: 010076600001 को पूर्व में कई बार ई-मित्र सेवा केन्द्र से खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के प्रयासों के बावजूद तकनीकी समस्याओं के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।
बुधवार को आयोजित शिविर में उपस्थित तकनीकी दल द्वारा ऑन-द-स्पॉट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न करवाई गई, जिससे ये सभी लाभार्थी खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ सके।
इस सफल प्रयास से सभी लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट झलक रही थी। उन्होंने राज्य सरकार एवं ग्राम पंचायत का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
